Aakash Chopra has given a big reaction to young opener Prithvi Shaw. He has said that Prithvi Shaw can prove to be a great opening option in the Indian team for the T20 World Cup. According to Aakash Chopra, the day Prithvi Shaw is in his rhythm, he single-handedly wins matches and therefore a player like him can be tried.
T20 World Cup शुरुआत की देहलीज़ पर है। सभी टीमों ने इस Mega Event के लिए अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। T20 World Cup के मद्देनज़र Cricket जगत से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है। Cricket के दिग्गज Tournament को लेकर अपनी राय देने से नहीं चूक रहे। Team India के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ Aakash Chopra ने भी T20 World Cup के मद्देनज़र Team India को अहम् सुझाव दिया है। Aakash Chopra का कहना है कि T20 World Cup के लिए Prithvi Shaw Indian Team में एक बेहतरीन ओपनिंग विकल्प साबित हो सकते हैं। Aakash Chopra के मुताबिक Prithvi Shaw जिस दिन अपनी लय में होते हैं वो अकेले दम पर मैच जिता देते हैं और इसलिए उन जैसे प्लेयर को आजमाया जा सकता है।
#AakashChopra #PrithviShaw #T20IWC